बोल्डर से टकराया जननायक का इंजन

मंडल के कपरपुरा स्टेशन के निकट हुई घटनाइंजन बदलने के बाद आगे बढ़ी गाड़ीहोगी घटना की जांच : सीनियर डीसीएमप्रतिनिधि, समस्तीपुर जयनगर से चल कर अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह मंडल के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड स्थित कपरपुरा स्टेशन के निकट ट्रैक पर रखे बोल्डर से जा टकरायी. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 7:01 PM

मंडल के कपरपुरा स्टेशन के निकट हुई घटनाइंजन बदलने के बाद आगे बढ़ी गाड़ीहोगी घटना की जांच : सीनियर डीसीएमप्रतिनिधि, समस्तीपुर जयनगर से चल कर अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह मंडल के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड स्थित कपरपुरा स्टेशन के निकट ट्रैक पर रखे बोल्डर से जा टकरायी. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को सुरक्षित रोक लिया. साथ ही घटना की जानकारी निकटवर्ती स्टेशन अधीक्षक को दी. इसके बाद हरकत में आयी रेल प्रशासन ने अगले स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर इंजन बदला जिसके बाद करीब दो घंटे विलंब के बाद जननायक एक्सप्रेस दोबारा गंतव्य की ओर रवाना हुआ. जानकारी के अनुसार घना कुहासे के कारण जननायक एक्सप्रेस गुरुवार को अपने निर्धारित समय से करीब आठ घंटे विलंब से समस्तीपुर जंकशन से रवाना हुई थी. सुबह करीब 5.30 बजे के आसपास ट्रेन कपरपुरा स्टेशन से पहले ही ट्रैक पर रखे एक बड़े बोल्डर से जा टकरायी. इंजन के बोल्डर से टकराने के कारण अचानक हुई आवाज से ट्रेन में सवार यात्रियों में जहां हड़कंप मच गया. वहीं चालक ने तत्काल ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को सुरक्षित खड़ा किया. हालांकि इस दौरान ट्रेन में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. चालक ने घटना की जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक के निर्देश पर ट्रेन को किसी तरह आगे बढाया. स्टेशन पर पहुंचने के बाद तत्काल दूसरा इंजन लगा कर ट्रेन को रवाना किया गया. रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि इस तरह की घटना की सूचना मिली है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना की जांच करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version