यूआर कालेज में जड़ा ताला
फोटो फारवार्ड ::::::::रोसड़ा. विद्यार्थी परिषद के यूआर कॉलेज इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन विरोधी नारे लगाये. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में धरना पर बैठ गये. इसकी अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष विवेक कुंवर ने की. धरना को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक विकास कुंवर ने […]
फोटो फारवार्ड ::::::::रोसड़ा. विद्यार्थी परिषद के यूआर कॉलेज इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन विरोधी नारे लगाये. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में धरना पर बैठ गये. इसकी अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष विवेक कुंवर ने की. धरना को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक विकास कुंवर ने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों के मूलभूत सुविधा को अनदेखी कर कुंभकर्णी नींद में सो गयी है. परंतु परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज प्रशासन को जगा कर ही दम लेगी. इनकी मांगों में वर्ष 11 से छात्रों का शुल्क लेकर प्रमाण नहीं देने, एनएसएस चालू नहीं करने, साइकिल स्टैंड नहीं बनाने, ओबीसी हॉस्टल चालू नहीं करने, छात्रा कॉमन रूम में अवैध रूप से ओबीसी हॉस्टल का समान रखने एवं छात्रों को समाचार पत्र उपलब्ध कराने आदि मांगे शामिल हैं. वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होने तक तालाबंदी रहेगी. मौके पर साकेत बिहारी मिश्रा, अविनाश कुमार मिश्रा, विश्व बारुद, प्रकाश झा, गौरव कुमार, ओम प्रकाश, जितेंद्र गौरव, लक्ष्मण, धर्मेंद्र आदि मौजूद थे.