भाकपा माले ने निकाला एकजुटता मार्च

समस्तीपुर. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जिला कमेटी के बैनर तले शनिवार को एकजुटता मार्च निकाला. शहर के मालगोदाम चौक स्थित पार्टी कार्यालय से निकला मार्च आंबेडकर स्थल पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रो. उमेश ने कहा कि देश के अंदर आतंकवाद के नाम अल्पसंख्यक नवयुवकों को परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 5:01 PM

समस्तीपुर. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जिला कमेटी के बैनर तले शनिवार को एकजुटता मार्च निकाला. शहर के मालगोदाम चौक स्थित पार्टी कार्यालय से निकला मार्च आंबेडकर स्थल पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रो. उमेश ने कहा कि देश के अंदर आतंकवाद के नाम अल्पसंख्यक नवयुवकों को परेशान किया जा रहा है. देश व प्रदेश की सरकार पिछड़ा, अतिपिछड़ा, महादलित व दलित का खूब राग अलाप रही है. विकास की राग अलाप रही है. लेकिन स्थिति इसके विपरीत है. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मसजिद को भाजपा द्वारा तोड़ा गया था. अब भाइचारे को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने उपस्थित लोगों को एकजुटता अभियान को मजबूत करने का संकल्प लेने पर जोर दिया. सभा को जिला कमेटी सदस्य सुखलाल यादव, जीवछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, शिव बालक केसरी, मनोज सिंह, जगदीश पासवान, रामचंद्र पासवान, सत्य नारायण नायक, मो. इदरीस, संजीत पासवान, मो. वकील आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version