अनशन करेंगे तालिमी मरकज के अनुदेशक
मोहिउद्दीननगर. प्रखंडाधीन बंद पड़े मकतब-मदरसा केंद्र को अब तक संचालित नहीं करने व इन केंद्रों पर पुराने अनुदेशकों को ही बहाल करने की मांग पर तालीम मरकज के अनुदेशक सोमवार से प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे. दो महीना पूर्व अपने मांगों के लेकर अनुदेशकों ने बीआरसीसी भवन में तालाबंदी की थी. बीइओ का घेराव […]
मोहिउद्दीननगर. प्रखंडाधीन बंद पड़े मकतब-मदरसा केंद्र को अब तक संचालित नहीं करने व इन केंद्रों पर पुराने अनुदेशकों को ही बहाल करने की मांग पर तालीम मरकज के अनुदेशक सोमवार से प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे. दो महीना पूर्व अपने मांगों के लेकर अनुदेशकों ने बीआरसीसी भवन में तालाबंदी की थी. बीइओ का घेराव किया था. जहां बीइओ ने अग्रेतर कार्यवाई की बात की थी. परन्तु अब तक इन केंद्रों को ना ही संचालित किया गया है ना ही अनुदेशकों की बहाली की गयी. इस आशय की जानकारी समाजसेवी सुजीत भगत ने पत्र प्रेषित कर डीएम, एसडीओ पटोरी, मोहिउद्दीननगर बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी बीइओ व थानाध्यक्ष को दी है.