प्रभार के पेच में फंसा कार्य
सिंघिया. जिला पदाधिकारी के आदेश संख्या 236, ज्ञापांक-683, महीना 18 जुलाई को सेवानिवृत्त कर्मचारी तुलाराम दास को संविदा पर सिंघिया अंचल में पद स्थापन किया गया था़ उन्हें संबंधित हल्का संख्या 3 और 6 कर्मचारी के रूप में योगदान करने के साथ प्रभार पाने को कहा गया़ पूर्व से पदस्थापित कर्मचारी राम नरेश राम एवं […]
सिंघिया. जिला पदाधिकारी के आदेश संख्या 236, ज्ञापांक-683, महीना 18 जुलाई को सेवानिवृत्त कर्मचारी तुलाराम दास को संविदा पर सिंघिया अंचल में पद स्थापन किया गया था़ उन्हें संबंधित हल्का संख्या 3 और 6 कर्मचारी के रूप में योगदान करने के साथ प्रभार पाने को कहा गया़ पूर्व से पदस्थापित कर्मचारी राम नरेश राम एवं अमृतेस कुमार सिन्हा को प्रभार सौंपने को कहा गया़ इसमें अमृतेस कुमार सिन्हा ने प्रभार सौंप दिया़ लेकिन 6 नवंबर तक प्रभार राम नरेश राम ने नहीं सौपा है़ वहीं जहांगीरपुर पंचायत के लोगों में गोपाल सिंह, राम शरण सिंह, विपिन सिंह, महेश राय आदि ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है़