बेहतर सेवा का मौका मिलेगा : नित्यानंद

फोटो फारवार्ड ::::::::संासद ने किया भूमि पूजनमोरवा. उजियारपुर के सांसद नित्यानन्द राय नें हलई बाजार के समीप पुरूषोतमपुर में भूमि पूजन किया. अपनी पत्नी अमीता राय के साथ नये मकान की आधारशिला रखते हुए सांसद ने कहा कि इससे उन्हें लोंगों को बेहतर सेवा करने का मौका मिलेगा. भूमि पूजन के मौके पर उपस्थित लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:01 PM

फोटो फारवार्ड ::::::::संासद ने किया भूमि पूजनमोरवा. उजियारपुर के सांसद नित्यानन्द राय नें हलई बाजार के समीप पुरूषोतमपुर में भूमि पूजन किया. अपनी पत्नी अमीता राय के साथ नये मकान की आधारशिला रखते हुए सांसद ने कहा कि इससे उन्हें लोंगों को बेहतर सेवा करने का मौका मिलेगा. भूमि पूजन के मौके पर उपस्थित लोगों ने सांसद के क्रियाकलाप की सराहना की. इस मौके पर हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, पातेपुर विधायक महेन्द्र बैठा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, जिला प्रवक्ता शशिकान्त झा चुनचुन, सांसद प्रतिनिधि आलोक ठाकुर, कमलवाहिनी के सह संयोजक अभय कुमार सिंह, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, कुमार क्रांति, अमरजीत यादव, क्रीड़ा मंच के मनोरंजन कुमार उर्फ मोदीन, धीरेंद्र कुमार धीरज, पूरण कुमार, अमरजीत यादव, रामलगन सहनी, रामप्रवेश पंडित, दिग्विजय नारायण सिंह, सुरेश राय, नरेंद्र चौधरी, अनिल सिंह आदि मौजूद थे. भूमि पूजन का सारा क्रियाकलाप अभय कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ.

Next Article

Exit mobile version