किसानों की समस्या को लेकर आंदोलन का निर्णय
फोटो संख्या : 5प्रतिनिधि, समस्तीपुर भाजपा क्षेत्रीय किसान मोरचा की बैठक शनिवार को आयोजित हुई. इसका विधिवत उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष ने की. इसमें मधुबनी, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय व खगडि़या के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश कार्य सदस्य व क्षेत्रीय प्रभारियों ने भाग लिया. इसमें वक्ताओं ने आने वाले दिनों में 15 जनवरी तक प्रखंडों में एवं […]
फोटो संख्या : 5प्रतिनिधि, समस्तीपुर भाजपा क्षेत्रीय किसान मोरचा की बैठक शनिवार को आयोजित हुई. इसका विधिवत उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष ने की. इसमें मधुबनी, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय व खगडि़या के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश कार्य सदस्य व क्षेत्रीय प्रभारियों ने भाग लिया. इसमें वक्ताओं ने आने वाले दिनों में 15 जनवरी तक प्रखंडों में एवं 28 फरवरी तक सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर घेराव व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मांगों में चकबंदी लागू करने, 0 फीसदी पर किसानों को सात वर्षों के लिए ऋण उपलब्ध कराने, ट्रैक्टर व टेलर को टैक्स फ्री करने, ऑन लाइन दाखिल खारिज करने, कृषि रोड मैप को लागू करने, बंदी चीनी मिलों को चालू कराने समेत 11 सूत्री मांग शामिल है. साथ ही बिहार सरकार के किसान विरोधी नीति के विरुद्ध आंदोलन चलाने की भी बात कही. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व चादर देकर बिहार उपाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह ने किया. स्वागत भाषण व मंच संचालन मोरचा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश सिंह ने की. मौके पर उदयशंकर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णनंद, कृष्ण देव प्रसाद सिंह, दिनेश कुशवाहा, ललन सिंह, मनोज ठाकुर, मनोज राय, विजय सिंह, फूलेश्वर यादव, सुरेंद्र प्रसाद राय, शैलेंद्र सिंह समेत कई जिलाध्यक्ष व महामंत्री आदि मौजूद थे.
