छोटे फुलबॉल खिलाडि़यों को मिला बुट
फोटो फारवार्ड :::::शाहपुर पटोरी. शानिवार की शाम जीबी इंटर स्कूल के प्रागंण में छोटे खिलाडि़यों के बीच खेल को प्रोत्साहित करने के लिए फुटबॉल से संबंधित खेल सामग्रियों का वितरण किया गया. आदित्य कुमार लाला के संयोजकत्व में आयोजित इस वितरण समारोह में रामनरेश गुरूजी, फुटबॉल खिलाड़ी मुकेश कुमार, सुभाष कुमार, राहुल कुमार, रामदयाल कुमार, […]
फोटो फारवार्ड :::::शाहपुर पटोरी. शानिवार की शाम जीबी इंटर स्कूल के प्रागंण में छोटे खिलाडि़यों के बीच खेल को प्रोत्साहित करने के लिए फुटबॉल से संबंधित खेल सामग्रियों का वितरण किया गया. आदित्य कुमार लाला के संयोजकत्व में आयोजित इस वितरण समारोह में रामनरेश गुरूजी, फुटबॉल खिलाड़ी मुकेश कुमार, सुभाष कुमार, राहुल कुमार, रामदयाल कुमार, सोनू, कप्तान श्रीराम, दीपक प्रकाश सहित काफी संख्या में खेल पे्रमी व युवा खिलाड़ी मौजूद थे. वितरण किये गये सामग्रियों में फुटबॉल बुट, मोजे आदि प्रमुख थे. इससे पूर्व युवा खेलाडि़यों ने छोटे-छोटे बच्चों के बीच पटोरी प्रिमियर लीग फुटबॉल टुर्नामेन्ट का आयोजन कराया था. उपविजेता टीम के खिलाडि़यों को यह सामान दिया गया.