profilePicture

अवैध शराब के साथ पकड़े गये धंधेबाज

समस्तीपुर :समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मोहल्ला में छापामारी कर पुलिस ने रामनारायण पासवान व सोनू महतो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया. जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के पास भेजा गया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:01 PM

समस्तीपुर :समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मोहल्ला में छापामारी कर पुलिस ने रामनारायण पासवान व सोनू महतो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया. जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के पास भेजा गया है.

सरायरंजन : थाना क्षेत्र के अहमदपुर चौक पर झोपड़ीनुमा चाय की दुकान से अवैध शराब के साथ घमंडी सहनी के पुत्र मंटू सहन को सरायरंजन थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने गिरफ्तार किया. दूसरी ओर बथुआ बुजुर्ग गांव के शिवजी महतो का पुत्र राज कुमार महतो को अवैध शराब अपने घर से बेचते हुए गिरफ्तार किया गया.

यह जानकारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने दी. दलसिंहसराय : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थनाक्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्घ चलाए गए विशेष अभियान में दो कारोबारियों को थाने की पुलिस ने धर-दबोचा. वहीं बिना वैध अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से शराब कारोबार करने वाले धराये दोनों कारोबारियों के पास से 21 लीटर देसी-विदेशी शराब भी जब्त कर थाने लाया गया.

थानाध्यक्ष अनिमेष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धराये कारोबारियों में रामपुर जलालपुर गांव का देवनारायण दास है. जिसके पास से 41 पाउच देसी (400एमएल) व विदेशी शराब 375 एमएल की दो व 180 एमएल की तीन भरी बोतलों के अलावे 30 खाली पाउच बरामद की गयी है. वहीं गादो बाजिदपुर के धराये कारोबारी विजय कुमार से 8 पाउच देसी शराब के साथ 16 खाली पाउच बरामद किये जाने की बात बतायी. थानाध्यक्ष ने कहा अग्रेतर कार्रवाई चल रही है.

Next Article

Exit mobile version