बीडीओ ने दिये कई निर्देश

पूसा.प्रखण्ड के समिति भवन में बीडीओ कुमार अश्वनी की अध्यक्षता में सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय एवं बुनियादी विद्यालय के एचएम के साथ बैठक हुई. जिसमें बीडीओ ने कहा कि संकुल के माध्यम से सभी शिक्षकों का डाटाबेस तैयार कर अविलंब उपस्थापित करें. इसमें मोबाइल नबंर समेत अन्य जानकारियां मांगी गयी है. मिड डे मील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:01 PM

पूसा.प्रखण्ड के समिति भवन में बीडीओ कुमार अश्वनी की अध्यक्षता में सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय एवं बुनियादी विद्यालय के एचएम के साथ बैठक हुई. जिसमें बीडीओ ने कहा कि संकुल के माध्यम से सभी शिक्षकों का डाटाबेस तैयार कर अविलंब उपस्थापित करें. इसमें मोबाइल नबंर समेत अन्य जानकारियां मांगी गयी है. मिड डे मील से संबंधित निरीक्षण के दौरान मिली गड़बडि़यों के बारे में विस्तार से चर्चा की. कस्तूरबा बालिका विद्यालय वैनी के एचएम ने विद्यालय में सुरक्षा की मांग की. श्रीरामपुर अयोध्या के निर्माणाधीन विद्यालय का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं कई विद्यालय के एचएम ने आकस्मिक अवकाश लेने में हो रही कठिनाइयों को विस्तार से बैठक में उठाया. मध्य विद्यालय बथुआ के एचएम कंचन माला ने कहा कि हम इस व्यवस्था से कॉफी परेशान हैं. मौके पर संकुल समन्वयक मो. इम्तियाज, संघ अध्यक्ष अभय कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version