13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में घटने लगी छात्रों की उपस्थिति

माोरवा. प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालयों में सितंबर माह के बाद बच्चों की उपस्थिति काफी कम होने लगी है. पुरूषोतमपुर, बाजीतपुर करनैल, सोंगर, मोरवा आदि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में कमी देखी जा रही है. इन विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि बच्चों की मंशा सिर्फ पोशाक एवं अन्य प्रोत्साहन राशि के लिए […]

माोरवा. प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालयों में सितंबर माह के बाद बच्चों की उपस्थिति काफी कम होने लगी है. पुरूषोतमपुर, बाजीतपुर करनैल, सोंगर, मोरवा आदि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में कमी देखी जा रही है. इन विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि बच्चों की मंशा सिर्फ पोशाक एवं अन्य प्रोत्साहन राशि के लिए 75 फीसदी हाजिरी बनाने की होती है. वैसे भी इस माह के बाद मैट्रिक के छात्र परीक्षा की तैयारी के लिए बाहरी शिक्षण संस्थानों का सहारा लेते हैं. विद्यालयों में कहीं शिक्षकों की कमी तो कहीं कमरे की कमी के कारण बच्चों को उचित पढ़ाई नहीं मिल पाती है. विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा की खानापूरी से पूरी तरह ऊब चुके हैं. कंप्यूटर शिक्षा, लैब एवं तकनीकी शिक्षा से वंचित इन छात्रों को बुनियादी शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है. इसके वे वास्तविक हकदार हैं. अब तो बच्चे विद्यालय की अहमियत सिर्फ डिग्री लेने भर समझ कर बेहतर पढ़ाई के लिए बाहर का रूख करने को मजबूर हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें