सीपीएम का हुआ शाखा सम्मेलन

विभूतिपुर. सीपीएम का महथी उत्तर शाखा का सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता कौलशेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उद्घाटन सिया प्रसाद यादव ने की. इसमें मो. कैयूम शाखा सचिव चुने गये. मौके पर अरविंद कुमार दास, संजय साह आदि मौजूद थे. उजियारपुर : बैकुंठपुर ब्रहण्डा पंचायत में टारा शाखा के लिए सीपीएम का सम्मेलन रविवार को हुआ. अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 7:02 PM

विभूतिपुर. सीपीएम का महथी उत्तर शाखा का सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता कौलशेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उद्घाटन सिया प्रसाद यादव ने की. इसमें मो. कैयूम शाखा सचिव चुने गये. मौके पर अरविंद कुमार दास, संजय साह आदि मौजूद थे. उजियारपुर : बैकुंठपुर ब्रहण्डा पंचायत में टारा शाखा के लिए सीपीएम का सम्मेलन रविवार को हुआ. अध्यक्षता गणेशी महतो ने की. उद्घाटन एसपी सिन्हा ने किया. में शाखा सचिव रंजीत कुमार चुने गये. मौके पर महावीर पोद्दार, रामाश्रय महतो, राम प्रवेश सिंह मौजूद थे. दूसरी ओर वीरनामा शाखा का सम्मेलन हुआ. उद्घाटन रामचंद्र महतो किया. अध्यक्षता कपिलदेव सिंह ने की. राम कुमार दूसरी बार शाखा सचिव चुने गये. मौके पर राम परीक्षण राय, राम विलास राय, निरंजन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version