हायाघाट में वैक्यूम करते तीन गिरफ्तार

समस्तीपुर. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन में वैक्यूम करते तीन लोगों को आरपीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई के लिए रेल न्यायालय भेजा गया है. जानकारी के अनुसार कोलकाता से सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन नंबर 13165 में सवार तीन लोग हायाघाट में ट्रेन का ठहराव नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 8:02 PM

समस्तीपुर. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन में वैक्यूम करते तीन लोगों को आरपीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई के लिए रेल न्यायालय भेजा गया है. जानकारी के अनुसार कोलकाता से सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन नंबर 13165 में सवार तीन लोग हायाघाट में ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण वैक्यूम कर उतरने की फिराक में थे. इधर उधर देखते हुए इन लोगों ने अचानक ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया. फिर गाड़ी से उतर कर अपने गंतव्य की ओर जाने लगी. इसी बीच आरपीएफ टीम की नजर उन पर पड़ी तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी ओर स्थानीय जंकशन परिसर के नो पार्किंग एरिया से आधा दर्जन बाइक जब्त किया गया है. इसको लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सभी मामलों में कार्रवाई की जा रही है. छात्रों ने किया हंगामासमस्तीपुर. मुजफ्फरपुर में जारी सेना बहाली में जाने और वहां से लौटने वाले छात्रों की भीड़ स्थानीय जंकशन पर रविवार को भी उमड़ती रही. इस क्रम में छात्रों का हुजूम जंकशन परिसर में हो हंगामा करते रहे. रेल पदाधिकारी उसे शांत कराने के लिए मशक्कत करने में जुटे रहे.

Next Article

Exit mobile version