बुढ़ापे की लाठी ने घर से निकाला

फोटो फारवार्ड ::::::प्रतिनिधि, विद्यापतिनगरजिसे बुढ़ापे की लाठी समझ कर जवान किया उसी ने वक्त आने पर घर से घसीट कर सड़क पर फेंक दिया़ जहां ठंड से कांपती पड़वतिया देवी पेट की ज्वाला से बेचैन है. प्रखंड के बाजिदपुर बाजार के स्व. बंगाली महतो की (70) वर्षीया विधवा पड़वतिया देवी को किसी के सहारे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 6:02 PM

फोटो फारवार्ड ::::::प्रतिनिधि, विद्यापतिनगरजिसे बुढ़ापे की लाठी समझ कर जवान किया उसी ने वक्त आने पर घर से घसीट कर सड़क पर फेंक दिया़ जहां ठंड से कांपती पड़वतिया देवी पेट की ज्वाला से बेचैन है. प्रखंड के बाजिदपुर बाजार के स्व. बंगाली महतो की (70) वर्षीया विधवा पड़वतिया देवी को किसी के सहारे की आस में सांस थमी है़ पुत्र राज कुमार महतो व बबलू महतो ने पुत्र की कहावत को समाज के सामने दोहराया है़ उसने अपनी बुढ़ी मां को अपने घर से निकाल कर सामने सड़क किनारे फेंक दिया है़ तीन दिन से देखने वाले कभी कभार उस असहाय के आगे बचा खुचा जूठन फेंक कर उसके प्राण बचाये हैं़ पुत्रवधू सीता देवी व शीला देवी ने अपने घर दरवाजा को बंद कर लिया है़ पड़ोसी ने इसकी शिकायत स्थानीय एसएचओ सुनील कुमार से की़ एसएचओ के समझाने पर पुत्र वधू ने धर में रखे जाने का भरोसा दिलाया है़

Next Article

Exit mobile version