भूमि विवाद को ले सड़क पर उतरे ग्रामीण

फोटो फारवार्ड :::::जबरन गिरफ्तारी से आक्रोशित हुए लोगप्रतिनिधि, मोहीउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र फकीरतकिया के निकट मोहीउद्दीननगर-वाजितपुर पथ पर ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया. जाम करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण करने के क्रम में हुए भूमि विवाद को लेकर रविवार को पुलिस ने क्विंटल राय उर्फ अमित कुमार राय को आर्म्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

फोटो फारवार्ड :::::जबरन गिरफ्तारी से आक्रोशित हुए लोगप्रतिनिधि, मोहीउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र फकीरतकिया के निकट मोहीउद्दीननगर-वाजितपुर पथ पर ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया. जाम करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण करने के क्रम में हुए भूमि विवाद को लेकर रविवार को पुलिस ने क्विंटल राय उर्फ अमित कुमार राय को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है जो सर्वथा गलत है. जाम होने के कारण मुख्य सड़क पर पूरे तीन घंटे तक यातायात पूर्णतया बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. जिला जाने वाले व वहां से आने वाले यात्री वाहन के जाम में फंस जाने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मौके पर जब मोहीउद्दीन पुलिस के साथ सीओ संजीव रंजन पहुंचे तो जमीन के विवाद का निबटारा करा देने पर सहमति बनी. इसके बाद जाम समाप्त कर दिया गया. थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने जानकारी दी कि क्विंटल राय पर अनेक किस्म के मुकदमा दायर हैं. जाम करने वालों में धर्मेंद्र राय, महादेव राय, कृष्णदेव झा, त्रिशुल पाठक, रामनारायण झा, राकेश राय, मनीष कुमार, रामबाबू ठाकुर आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version