धरना देकर कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
फोटो संख्या : 5 समस्तीपुर. सीटू से संबद्ध बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण यांत्रिक पंप चालक अर्द्ध कुशल मजदूर महासंघ कर्मियों ने सोमवार को सहायक अभियंता के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने की. मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विभाग की ओर से […]
फोटो संख्या : 5 समस्तीपुर. सीटू से संबद्ध बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण यांत्रिक पंप चालक अर्द्ध कुशल मजदूर महासंघ कर्मियों ने सोमवार को सहायक अभियंता के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने की. मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विभाग की ओर से बिना नोटिस के ही मजदूरों को हटाया जा रहा है. 19 महीने के बकाया भुगतान की दिशा में कदम नहीं उठाने का भी आरोप लगाया. इसके अलावा अपनी अन्य मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उस पर अविलंब कार्रवाई के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया. सभा को पवन कुमार, जीवछ पासवान, ब्रज किशोर चौहान, अनिरुद्ध कापर, राजेंद्र भारती, शिवजी राय, अशोक कुमार, शीलवंत मिश्र, हीरा सिंह, देवेंद्र ठाकुर, विनोद झा, सुंदेश्वर महतो, चंदन कुमार चंदन, मुन्ना कुमार, राजेश कुमार, अशोक पासवान आदि ने संबोधित किया.