96 घंटे बाद खुला यूआर कॉलेज का ताला

फोटो फारवार्ड ::::::प्रधानाचार्य के सकारात्मक आश्वासन पर खत्म हुआ छात्र आंदोलन कॉलेज स्तरीय जांच परीक्षा हुई बाधितप्रतिनिधि, रोसड़ा पिछले चार दिनों से स्थानीय यूआर कॉलेज में बदहाल शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने एवं अन्य मांगों को लेकर जारी छात्र आंदोलन पर सोमवार को कॉलेज प्रशासन से हुई सकारात्मक वार्ता के बाद विराम लग गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

फोटो फारवार्ड ::::::प्रधानाचार्य के सकारात्मक आश्वासन पर खत्म हुआ छात्र आंदोलन कॉलेज स्तरीय जांच परीक्षा हुई बाधितप्रतिनिधि, रोसड़ा पिछले चार दिनों से स्थानीय यूआर कॉलेज में बदहाल शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने एवं अन्य मांगों को लेकर जारी छात्र आंदोलन पर सोमवार को कॉलेज प्रशासन से हुई सकारात्मक वार्ता के बाद विराम लग गया है़ गत शुक्रवार से कॉलेज में अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज में तालाबंदी कर शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों को ठप कर दिया गया था़ छात्र संगठन के उग्र तेवर एवं हठधर्मिता को देखते हुए आज सोमवार को प्रधानाचार्य एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ अभाविप के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल की संपन्न वार्ता में प्रधानाचार्य ने मांगों पर बिन्दुवार विचार करते हुए शीघ्र समाधान के संकेत दिये़ सकारात्मक आश्वासन पाकर चार दिनों से जारी तालाबंदी आंदोलन समाप्त तो हो गया लेकिन सोमवार को होने वाला महाविद्यालय स्तरीय टेस्ट परीक्षा आंदोलन की भेंट चढ़ गयी़ अब यह परीक्षा मंगलवार को संपन्न होगी़ कॉलेज द्वारा जारी समझौता-पत्र में सभी समस्याओं के निदान के लिए 15 दिसंबर 2014 से 2 अप्रैल 2015 तक की समय सीमा निर्धारित की गयी है़ समझौता वार्ता में कॉलेज प्रशासन की तरफ से प्रधानाचार्य डॉ जयराम दास तथा छात्र नेताओं में अभाविप के विभाग संयोजक विकास कुंवर, अविनाश कुमार, साकेत बिहारी मिश्रा, मिश्रा विश्व बारूद, गौरव कुमार आदि ने भाग लिया़

Next Article

Exit mobile version