शिविर में दंत रोगियों की हुई चिकित्सा
फोटो संख्या : 5समस्तीपुर. शहर के चीनी मिल कैंपस स्थित अपोलो डेंटल में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. इसमें दूर दराज से आये बीमार लोगों की नि:शुल्क चिकित्सा की गयी. अपोलो डेंटल के एमडी डॉ ज्ञानेंद्र ने चिकित्सा शिविर में पहुंचे लोगों को बताया कि अधिक ठंड का प्रभाव दांतों पर भी पड़ता है. […]
फोटो संख्या : 5समस्तीपुर. शहर के चीनी मिल कैंपस स्थित अपोलो डेंटल में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. इसमें दूर दराज से आये बीमार लोगों की नि:शुल्क चिकित्सा की गयी. अपोलो डेंटल के एमडी डॉ ज्ञानेंद्र ने चिकित्सा शिविर में पहुंचे लोगों को बताया कि अधिक ठंड का प्रभाव दांतों पर भी पड़ता है. ठंड से दांतों की कवच एनामेल प्रभावित होती है. इससे लोगों को दांतों में कनकनाहट महसूस होने लग जाती है. अधिक दिनों तक इसे नजर अंदाज करने पर दर्द नियमित होने लग जाता है. इसलिए दांतों की नियमित देखभाल जरूरी है. इस अवसर पर अपोलो डेंटल के डॉ पीएन सिंह, डॉ विकास, डॉ दयानंद, डॉ खुर्शीद, डॉ परवेज आदि ने चिकित्सा में सहयोग किया. मौके पर सूरज कुमार, धर्मवीर कुमार, रिंकी कुमारी, दीपक कुमार, कुंदन कुमार आदि ने शिविर की सफलता में सक्रिय भूमिका निभायी.