समादेष्टा कार्यालय को घेर गृहरक्षकों ने रखी मांगें
फोटो संख्या : 7समस्तीपुर. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को जिला समादेष्टा कार्यालय का घेराव किया. साथ ही अपनी मांग को लेकर नारे भी लगाये. संघ के सचिव कैलाश कुमार झा ने बताया कि जिले में दो टीम बनाकर सभी गृहरक्षकों को अवकाश पर रहने […]
फोटो संख्या : 7समस्तीपुर. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को जिला समादेष्टा कार्यालय का घेराव किया. साथ ही अपनी मांग को लेकर नारे भी लगाये. संघ के सचिव कैलाश कुमार झा ने बताया कि जिले में दो टीम बनाकर सभी गृहरक्षकों को अवकाश पर रहने का निर्देश दिया गया है. पहले टीम का नेतृत्व अध्यक्ष कामेश्वर राय ने किया. उनकी पांच सूची मांगों में होमगार्ड एक्ट 1947 को संशोधित करने, अवकाश प्राप्त गृहरक्षकों को जीवन यापन भत्ता देने, दैनिक भत्ता 300 से बढ़ाकर 500 करने समेत पांच सूत्री मांग शामिल है. मौके पर रामप्रीत राय, वृजनंदन सिंह, ब्रह्मदेव राउत, दिनेश कुमार, राम उद्गार सिंह, देवानंद झा, प्रमोद कुमार सिंह, रामचंद्र साह आदि मौजूद थे. विदित हो कि गृहरक्षकों का सामूहिक अवकाश विगत 8 दिसंबर से शुरू हुआ है.