बनैया सूअर ने किया तीन को घायल, एक रेफर
समस्तीपुर. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव में बनैया सूअरों के झुंड ने मंगलवार को किसानों पर हमला बोल दिया. इसमें दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में रोशन कुमार (10), कुंदन कुमार (13) एवं उमेश राम (40) वर्ष शामिल हैं. चिकित्सकों ने […]
समस्तीपुर. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव में बनैया सूअरों के झुंड ने मंगलवार को किसानों पर हमला बोल दिया. इसमें दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में रोशन कुमार (10), कुंदन कुमार (13) एवं उमेश राम (40) वर्ष शामिल हैं. चिकित्सकों ने कुंदन की स्थिति गंभीर बताते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना के बाबत बताया गया है कि तीनों एक ही खेत में आलू की निकौनी कर रहे थे. इसी क्रम में अचानक सूअरों के एक झुंड ने उस पर हमला बोल दिया. जब तक वे बचाव के लिए कोई उपाय कर पाते सूअरों ने अपने नुकीले दांत से इन्हें जख्मी कर दिया. शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे लोगों के आने पर जानवर भाग निकले. इसके बाद लोगों ने आपसी मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. घायलों का कहना है कि चौर वाले इलाके में सूअरों और नील गाय ने इन दिनों तांडव मचा रखा है. फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ खेत की रखवारी करने और खेत में काम करने वाले किसानों को भी अब वे निशाना बनाने लगे हैं. इससे आसपास के किसानों में दहशत के साथ परेशानी देखी जा रही है.