पदभार दिलाने गये बीसीओ को ग्रामीणों ने घेरा

फोटो संख्या : 11समस्तीपुर. नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को पदभार दिलाने पहुंचे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीण पैक्स में जमा करायी गयी राशि को लेकर चिंता जताते हुए पैक्स प्रबंधक अरविंद कुमार को सामने लाने की मांग कर रहे थे. स्थिति को भांपते हुए बीसीओ ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 6:02 PM

फोटो संख्या : 11समस्तीपुर. नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को पदभार दिलाने पहुंचे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीण पैक्स में जमा करायी गयी राशि को लेकर चिंता जताते हुए पैक्स प्रबंधक अरविंद कुमार को सामने लाने की मांग कर रहे थे. स्थिति को भांपते हुए बीसीओ ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा देकर तत्काल ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया. ग्रामीणों का कहना था कि पैक्स कार्यालय विगत कई दिनों से बंद है. दूरभाष पर बात करने पर खुद के बाहर होने की जानकारी देते हैं या फिर बात भी नहीं करते हैं. इससे प्रतीत होता है कि उनके पैसे खतरे में हैं. इस परिस्थिति में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध कर रहे थे. बाद में इस आशय से संबंधित आवेदन जिला सहकारिता पदाधिकारी के नाम सौंप कर कार्रवाई का अनुरोध किया.

Next Article

Exit mobile version