क्वारी में मिनी गन फैक्ट्ररी का उद्भेदन
क्वारी में मिनी गन फैक्ट्ररी का उद्भेदनफोटो :::::::::125 देशी पिस्तौल, दर्जन भर कारतूस समेत काफी संख्या में कच्चा माल बरामद* तीन लोग हिरासत में, पूछताछ में जुटी पुलिससमस्तीपुर कार्यालय संवाददाता : जिले के वैनी ओपी के मोहम्मदपुर क्वारी गांव के टोले फाजिलपुर स्थित एक घर में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का […]
क्वारी में मिनी गन फैक्ट्ररी का उद्भेदनफोटो :::::::::125 देशी पिस्तौल, दर्जन भर कारतूस समेत काफी संख्या में कच्चा माल बरामद* तीन लोग हिरासत में, पूछताछ में जुटी पुलिससमस्तीपुर कार्यालय संवाददाता : जिले के वैनी ओपी के मोहम्मदपुर क्वारी गांव के टोले फाजिलपुर स्थित एक घर में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके से पुलिस ने एक नाइन एमएम पिस्टल, पांच देशी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस, 11 खोखा, एक संदिग्ध बाइक समेत काफी संख्या में रिवाल्वर व पिस्टल बनाने के उपकरण और कच्चा माल बरामद किया है. पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफतार किया है. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी राजीव रंजन ने गंगापुर गांव में दबिश दी. वहां से रामचंद्र ठाकर नामक एक व्यक्ति को पिस्टल के साथ पकड़ा. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मोहम्मदपुर क्वारी गांव के टोले फाजिलपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी कर हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके से पुलिस ने दो अन्य युवकों को भी गिरफतार किया है जिनकी पहचान मुजफफरपुर जिले के सकरा थाना के जगदीशपुर निवासी धमेंद्र कुमार और वैनी के अजय कुमार उर्फ चुन्नू के रुप में की गयी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिये गये युवकों ने अपने कई सहयोगियों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. जिसके आधार पर उनकी गिरफतारी के लिये छापेमारी की जा रही है. एसपी ने वैनी ओपी प्रभारी और छापेमारी में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बात भी कही है. ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::