एक संपूर्ण आदर्श की आवश्यकता : सिंह

मोहीउद्दीननगर. इस चराचर संसार में कुछ भी ऐसा नहीं जो युवा से परे हो. बशर्ते कि वे आदर्श बनकर अपने अंत:करण को पुरातन अवधारणों एवं दकियानुसी व शैतानी विचारों के वशीभूत न होने दें बल्कि आध्यात्मिक, भौतिक एवं मानवीय शिक्षा को समग्रता के साथ आत्मसात करें. यह बातें न्यायिक सलाहकार व क्षेत्रीय बहाई परिषद बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

मोहीउद्दीननगर. इस चराचर संसार में कुछ भी ऐसा नहीं जो युवा से परे हो. बशर्ते कि वे आदर्श बनकर अपने अंत:करण को पुरातन अवधारणों एवं दकियानुसी व शैतानी विचारों के वशीभूत न होने दें बल्कि आध्यात्मिक, भौतिक एवं मानवीय शिक्षा को समग्रता के साथ आत्मसात करें. यह बातें न्यायिक सलाहकार व क्षेत्रीय बहाई परिषद बिहार एवं झारखंड के सचिव ओम नम: शिवाय सिंह ने राजाजान लोक शिक्षा केंद्र पर आयोजित मंगलवार की बैठक में कही. मौके पर राजेश सिंह, अनूप कुमार, सत्येंद्र कुमार, दिनेश सिंह, प्रो. मंजू सिंह, प्रो. देवकी देवी, दुर्गा देवी, प्रीति कुमारी, संगम कुमारी, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version