शव के पहंुचते ही पसरा सन्नाटा
मोहीउद्दीननगर. पूर्व जिला वयस्क शिक्षा पदाधिकारी स्वर्गीय रामलगन सिंह की पुत्रवधू व नवीन कुमार सिंह धर्मपत्नी (46) सुधा कुमारी का निधन राजधानी पटना में हो गया. उनका शव उनके पति के गांव अंदौर में पहुंचते ही मातमी सन्नाटाओं से घिर गया. मृतका सुधा कुमारी चार साल पूर्व पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में […]
मोहीउद्दीननगर. पूर्व जिला वयस्क शिक्षा पदाधिकारी स्वर्गीय रामलगन सिंह की पुत्रवधू व नवीन कुमार सिंह धर्मपत्नी (46) सुधा कुमारी का निधन राजधानी पटना में हो गया. उनका शव उनके पति के गांव अंदौर में पहुंचते ही मातमी सन्नाटाओं से घिर गया. मृतका सुधा कुमारी चार साल पूर्व पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में बाल विकास परियोजना कार्यालय परसा सारण में सहायिका के रूप में कार्यरत थी. प्राणी शास्त्र से स्नातकोतर सुधा के असामयिक निधन पर भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह, रवीश कुमार सिंह, लोजपा नेता सुरेंद्र पासवान, संजीव कुमार सिंह, राजद नेता जवाहर राय, अमरनाथ राय, मुखिया राजकुमार पाल, सरपंच गणेशी शर्मा ने शोक प्रकट करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए परमपिता से प्रार्थना की.