पुरानी रंजिश को ले मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
दलसिंहसराय. पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट व स्वर्णाभूषण छीन का आरोप लगााते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मौलवीचक नवादा निवासी जुलेखा खातून ने दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही मो़ अकबर, मो़ नेहाल, मो़ सामो, मो़ रजीर व मो़ इंतसार को आरोपित किया है. पुलिस जांच में जुटी थी. दूसरी तरफ मारपीट […]
दलसिंहसराय. पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट व स्वर्णाभूषण छीन का आरोप लगााते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मौलवीचक नवादा निवासी जुलेखा खातून ने दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही मो़ अकबर, मो़ नेहाल, मो़ सामो, मो़ रजीर व मो़ इंतसार को आरोपित किया है. पुलिस जांच में जुटी थी. दूसरी तरफ मारपीट की अलग घटना में लक्ष्मी वेलवन्ना के दीपक कुमार की चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में चल रही थी. दूसरी ओर सीमावर्ती विभूतिपुर थाने के भुसवर डीह गांव में भोज के दौरान गर्म खाने का बरतन गिरने से तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये. तीनों की चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में करायी गयी. इनमें संतोष दास का पुत्र सुमन (4), घुरन दास का पुत्र सुमित (5) व महेश दास की पुत्री अंशु (4) शामिल बताये गये हैं.