27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो चर्चित कांडों के सफल खुलासे में सराहनीय कार्य के लिए एसपी सहित 22 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पुरस्कृत

निवार को दरभंगा में आयोजित पुलिस वार्षिक पारितोषिक सम्मान समारोह में दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक बाबू राम ने पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को प्रदान किये.

समस्तीपुर: पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने समस्तीपुर जिले में दो चर्चित कांडों के सफल पार्यवेक्षण, अनुसंधान व खुलासा में सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी सहित तत्कालीन 22 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि से पुरस्कृत किया. जिसे शनिवार को दरभंगा में आयोजित पुलिस वार्षिक पारितोषिक सम्मान समारोह में दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक बाबू राम ने पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को प्रदान किये. जानकारी के अनुसार पिछले साल पूसा थाना कांड संख्या 31/23 (दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट) मामले में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के नेतृत्व में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही लूटे गये 10 लाख 72 हजार 445 रुपये बरामद किया. वहीं, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 297/23 (वीणा पेट्रोल पंप में चोरी) मामले में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने तकनीकी अनुसंधान की मदद से घटना में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 7 लाख 51 हजार 500 रुपये बरामद किया. पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने उक्त दोनों घटनाओं में सफल पर्यवेक्षक, अनुसंधान और खुलासा में सराहनीय कार्य के लिए एसपी विनय तिवारी सहित टीम के 22 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि से पुरस्कृत किया और दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक बाबू राम को पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह आयोजित कर पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान करने के लिए निर्देशित किया. दोनों घटनाओं में सफल खुलासा के लिए सम्मानित होने वालों में तात्कालिक पुलिस पदाधिकारी सदर डीएसपी संजय पाण्डेय, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, डीआइयू प्रभारी मुकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक कृष्णचंद्र भारती, अनिल कुमार, संजीव चौधरी, ब्रजकिशोर सिंह, पंकज कुमार, आनंद कश्यप, राजन कुमार, संजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, शनि कुमार मौसम, सिपाही अरविंद कुमार, अखिलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, अविनाश कुमार और केशव कुमार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें