रिक्त पदों पर नियोजन की तैयारी शुरू
समस्तीपुर. नगर परिषद नियोजन इकाई के द्वारा आगामी 16 दिसंबर से शुरू होने वाले शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2012 में तैयार किये गये रिक्ति पर अब तक हुए नियोजन के उपरांत बचे रिक्त पदों की गणना की जा रही है. नप माध्यमिक विद्यालयों में तीन विषयवार पद […]
समस्तीपुर. नगर परिषद नियोजन इकाई के द्वारा आगामी 16 दिसंबर से शुरू होने वाले शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2012 में तैयार किये गये रिक्ति पर अब तक हुए नियोजन के उपरांत बचे रिक्त पदों की गणना की जा रही है. नप माध्यमिक विद्यालयों में तीन विषयवार पद रिक्त है.
इनमें एससी कोटि के लिए उर्दू व संस्कृत व इबीसी कोटि के लिए सामाजिक विषय में पद रिक्त है. वहीं नप के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार व कोटिवार 15 पद रिक्त हैं. जबकि 1 से 5 के तहत 15 रिक्त पद हैं. सामान्य शिक्षक के 1 व उर्दू के 14 पद रिक्त हैं. वहीं 6 से 8 के तहत तीन पद रिक्त हैं. हिंदी म ें 2 व संस्कृत में 1 पद रिक्त हैं. इधर, विद्यालयों से भी रिक्त पदों की सूची मांगी जा रही है.