कल्याणपुर बीएओ पर प्रपत्र ‘क’ गठित

फोटो संख्या : 9कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देशसमस्तीपुर. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने डीजल अनुदान, बीज वितरण, जीरो टीलेज, श्रीविधि आदि से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिये. साथ ही किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 8:02 PM

फोटो संख्या : 9कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देशसमस्तीपुर. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने डीजल अनुदान, बीज वितरण, जीरो टीलेज, श्रीविधि आदि से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिये. साथ ही किसान सलाहकारों ग्रामीण क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हुए मापदंड के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. इस क्रम में डीजल अनुदान की राशि की निकासी नहीं किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कल्याणपुर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर प्रपत्र ‘क’ गठित करने का भी आदेश दिया. बीएओ ने डीजल अनुदान की मिली लगभग 9 लाख की राशि की निकासी नहीं की. इस वजह से लाभुकों को ससमय इसका लाभ नहीं मिल पाया. इससे पूर्व की बैठक में संबंधित बीएओ को बीडीओ के साथ समन्वय स्थापित कर राशि वितरण करने का निर्देश दिया था. वहीं सिंचाई के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी आदेश कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version