विशनपुर विद्युत कार्यालय पर प्रदर्शन कर फूंका पुतला
फोटो संख्या : 11 समस्तीपुर. सात सूत्री मांगों को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल के तत्वावधान में विशनपुर विद्युत प्रशाखा का घेराव कर कार्यपालक विद्युत अभियंता का पुतला फूंका गया. प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कार्यालय पर प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण कंपनी के अभियंताओं की लापरवाही के […]
फोटो संख्या : 11 समस्तीपुर. सात सूत्री मांगों को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल के तत्वावधान में विशनपुर विद्युत प्रशाखा का घेराव कर कार्यपालक विद्युत अभियंता का पुतला फूंका गया. प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कार्यालय पर प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण कंपनी के अभियंताओं की लापरवाही के कारण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जर्जर विद्युत संचरण व्यवस्था के कारण अब तक कई जाने जा चुकी है. त्रुटिपूर्ण बिल में सुधार का ढोंग रचा जा रहा है. भाजपा किसान मोरचा के प्रांतीय उपाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, प्रो. विजय कुमार शर्मा, प्रदीप साह शिवे, मुकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार ठाकुर, राकेश कुमार राज, लोजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार भारद्वाज सहित कई भाजपाई नेताओं ने जेइ के कार्यकलाप की जांच कराने की मांग की. सात सूत्री मांगों का ज्ञापन जेइ को समर्पित किया गया. मौके पर सुरेंद्र कुमार राय, मनोज कुमार राय, राज कुमार महतो, डा. मोहन ठाकुर, धर्मेंद्र पटेल, सत्येंद्र साह आदि मौजूद थे.