पंचायत सरकार भवन से सभी काम होंगे संपादित : डीपीआरओ

वारिसनगर. अब पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन पर हीं सभी कार्य का संपादन किया जायेगा. लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सता का विकेन्द्रीकरण अब पंचायत में ही किया जा रहा है. यह बातें जिला पंचायत राज पदाधिकारी जेड हसन ने पंचायत समिति भवन में बुधवार को मुखिया व पंचायत सचिव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 6:02 PM

वारिसनगर. अब पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन पर हीं सभी कार्य का संपादन किया जायेगा. लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सता का विकेन्द्रीकरण अब पंचायत में ही किया जा रहा है. यह बातें जिला पंचायत राज पदाधिकारी जेड हसन ने पंचायत समिति भवन में बुधवार को मुखिया व पंचायत सचिव के बैठक को संबोधित करते हुए कही. इन्होंने पंचायतों को कम्प्यूटरीकृत करने तथा सशक्त बनाने के लिए दिशा निर्देश देते हुए कर्तव्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही सभी मुखिया व पंचायत सचिव को समन्वय बनाकर पंचायत का कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज़, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दिनेश राय, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह, कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, जेइ जनार्दन प्रसाद सिंह, मुखिया परमेन्द्र कुमार सिंह, गणेश मिल्लक, रामपरी देवी, दिलीप राय, अन्नू प्रधान, रमेशचंद्र, संध्या सिंह, इरशाद अहमद, बालकृष्ण झा, देबू राय, कृष्णा देवी, चंदा देवी, मो नाजिम आदि के अलावे सभी पंचायत सचिव मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version