लोक अदालत में निपटाये गये 2211 मामले

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:33 PM

समस्तीपुर . बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कार्यकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार झा ने की. लोक अदालत में 2211 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें बैंक ऋण, बीएसएनएल व अन्य मामले शामिल हैं. मामलों के निष्पादन में समझौता की राशि के रूप में सात करोड़ उनहत्तर लाख चौबीस हजार तीन सौ अनठानवें रुपये की वसूली की गयी. इसके साथ न्यायालयों में लंबित सुलहनीय वादों की का निपटारा किया गया. इसमें विद्युत वाद मामले, एनआई एक्ट के 138 मामले,जीओ एवं आपराधिक सुलहनीय वादों के 1195 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें छह लाख बत्तीस हजार एक सौ रुपये समझौता राशि प्रदान की गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये 27 पीठों का गठन किया गया था. इस आशय की जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुधांशु कुमार पांडेय ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version