आंदोलन को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक

मोहीउद्दीननगर. आगामी 13 दिसंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली पंचायती राज प्रतिनिधियों के 12 सूत्री मांगों के सिलसिले में आहूत धरना प्रदर्शन के लिए आवश्यक समर्थन जुटाने के लिए जिला भाजपा पंचायती राज के अध्यक्ष सह मुखिया व्रजनंदन चौधरी व भाजपा कोषाध्यक्ष हरेराम झा ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

मोहीउद्दीननगर. आगामी 13 दिसंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली पंचायती राज प्रतिनिधियों के 12 सूत्री मांगों के सिलसिले में आहूत धरना प्रदर्शन के लिए आवश्यक समर्थन जुटाने के लिए जिला भाजपा पंचायती राज के अध्यक्ष सह मुखिया व्रजनंदन चौधरी व भाजपा कोषाध्यक्ष हरेराम झा ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का बुधवार को दौरा कर जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस सिलसिले में कल्याणपुर बस्ती में राजकिशोर राय के आवास पर एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मंडल अध्यक्ष राज कुमार पाल मुखिया गणेश राउत, जोगिन्दर राम, राकेश चौधरी, प्रभात रजन आदि शमिल थे. इसके साथ-साथ मोहनपुर प्रखंड में भी मंडल अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह के अध्यक्षता में इसको लेकर बैठक हुई. जिसमें निशा देवी, अजित कुमार, लुटन दास, अनिता देवी, सुनीता देवी, राजेशवर ठाकुर, श्यामा देवी, ममता देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version