दहेजलोभी ने बहू को किया गायब
पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, तत्पर हुई पुलिस प्रतिनिधि, रोसड़ा दहेज की खातिर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों द्वारा गायब कर दिये जाने से संबंधित मामला रोसड़ा थाना में दर्ज कराया गया है़ बुधवार को महिला के पिता थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सीताराम महतो ने जरही निवासी पुत्री के पति, सास-ससुर, भैंसुर, देवर […]
पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, तत्पर हुई पुलिस प्रतिनिधि, रोसड़ा दहेज की खातिर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों द्वारा गायब कर दिये जाने से संबंधित मामला रोसड़ा थाना में दर्ज कराया गया है़ बुधवार को महिला के पिता थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सीताराम महतो ने जरही निवासी पुत्री के पति, सास-ससुर, भैंसुर, देवर एवं अन्य को आरोपित किया है़ पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही पुत्री मंजू के साथ आरोपितों द्वारा मारपीट एवं गाली-गलौज किया जाता रहा है़ सभी मंजू को अपने पिता से रुपयों की मांग करने के लिए प्रताडि़त किया करते थे़ बेटी का घर बसाने के लिए सीताराम ने समय-समय पर अपने समधी को आर्थिक मदद की इसके बावजूद भी उनकी पुत्री को वहां चैन से नहीं रहने दिया जाता था़ दर्ज मामले में महिला के पिता ने 2 दिसंबर को पुत्री के साथ मारपीट करते हुए कहीं गायब कर दिये जाने का आरोप लगाया है़ जानकारी मिलने पर जब वे पुत्री के घर पहुंचे तो उन्हें देखते ही दामाद भाग खड़ा हुआ़ उन्होंने रमेश महतो, गंगा कुमार महतो एवं रामनंदन महतो पर लाठी से मारकर भगा देने के भी आरोप लगाये हैं़ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि घटना के वक्त कुछ देर तक उनकी पुत्री चिल्लाती रही लेकिन फिर उसका आवाज मिलना बंद हो गया़ पुनि सह थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन प्रारंभ कर दी गयी है़