मुखिया व सचिव पर लगाये कई आरोप

दलसिंहसराय. अनुमंडल के विद्यापतिनगर प्रखंड के कांचा पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव के विरुद्ध मनमानी व अनियमितता के आरोप लगाये गये हैं. इसको लेकर पंचायत के उप मुखिया व वार्ड सदस्यों ने एसडीओ को आवेदन देकर जांचोपरांत उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदन पर उप मुखिया अशेश्वर राम, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

दलसिंहसराय. अनुमंडल के विद्यापतिनगर प्रखंड के कांचा पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव के विरुद्ध मनमानी व अनियमितता के आरोप लगाये गये हैं. इसको लेकर पंचायत के उप मुखिया व वार्ड सदस्यों ने एसडीओ को आवेदन देकर जांचोपरांत उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदन पर उप मुखिया अशेश्वर राम, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार महतो, श्याम सुंदर महतो, गया देवी, मो. मुस्ताक, प्रेमशीला देवी, ललन देवी, मो. नसहल व अन्य के हस्ताक्षर है. आवेदन में आम सभा व कार्यकारिणी सभा की बैठक न बुलाने, मनरेगा पौधारोपण कार्य में फर्जी वनपोषकों के नाम सरकारी राशि में अनियमितता, 13 वीं वित्त योजना में सरकारी भूमि की उपलब्धता के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र न बनाकर बगैर कार्यकारिणी सभा की अनुमति के पीसीसी सड़क का निर्माण कराने का आरोप समेत अन्य है. उन्होंने बताया है कि बीडीओ को भी आवेदन दिया गया था. लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफा देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि कांचा पंचायत के 11 वार्ड सदस्यों ने उनसे मिलकर मुखिया व सचिव पर अनियमितता का आरोप लगाया है. मामले को लेकर सभी कागजात के साथ सचिव को बुलाये जाने के साथ जांच क ा आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version