सेमिनार में ऊउर्जा संरक्षण पर रहा जोर

फोटो संख्या : 11समस्तीपुर. स्थानीय रेल मंडल के सभागार में गुरुवार को ऊर्जा संरक्षण विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. मुखिया अतिथि बेलट्रान टेलीकॉम ग्रीन एनर्जी सिस्टम लिमिटेड के चेयरमैन रमेश कुमार ने उर्जा संरक्षण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही इससे होने वाले लाभ के ऊपर भी प्रकाश डाला. मंडल रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 6:01 PM

फोटो संख्या : 11समस्तीपुर. स्थानीय रेल मंडल के सभागार में गुरुवार को ऊर्जा संरक्षण विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. मुखिया अतिथि बेलट्रान टेलीकॉम ग्रीन एनर्जी सिस्टम लिमिटेड के चेयरमैन रमेश कुमार ने उर्जा संरक्षण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही इससे होने वाले लाभ के ऊपर भी प्रकाश डाला. मंडल रेल प्रबंधक अरुण मलिक की अध्यक्षता में इस सेमिनार की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता दिनेश प्रसाद साह ने ऊर्जा की महत्ता एवं ऊर्जा बचाने के उपायों पर विस्तृत व्यख्यान दिये. साथ ही पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मंडल में उर्जा संरक्षण की दिशा में किये गये कायार्ें का विवरण प्रस्तुत किया. अध्यक्षीय उद्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री मलिक ने उर्जा संरक्षण की उपयोगिता पर क्रमवार प्रकाश डालते हुए इसे जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता जतायी. मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी जफर आजम, अपर मंडल प्रबंधक बीएस दोहरे, सुशील कुमार झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version