अंबेदकरनगर से निकली विवाहिता का नहीं मिला सुराग

समस्तीपुर. शहर के अंबेदकरनगर से एक विवाहिता के अचानक गुम होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला की मां ने स्थानीय नगर थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार को उसकी बेटी किसी काम के लिए बाजार जाने की बात कह कर निकली थी. इसके बाद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 6:01 PM

समस्तीपुर. शहर के अंबेदकरनगर से एक विवाहिता के अचानक गुम होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला की मां ने स्थानीय नगर थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार को उसकी बेटी किसी काम के लिए बाजार जाने की बात कह कर निकली थी. इसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटी है. पहले तो सगे संबंधियों के घर उसकी जानकारी ली गयी लेकिन कहीं उसका अता पता नहीं चल सका. इस बीच मायके वालों ने उसके ससुराल में भी पता किया तो वहां भी उसके नहीं पहुंचने की जानकारी दी गयी. इसके बाद उसकी मां ने पुलिस से पुत्री को ढूंढने का अनुरोध किया है. जानकारी के अनुसार महिला की महज चार पांच महीने पहले ही शादी हुई थी. अचानक उसके घर से निकल जाने को लेकर परिजन चिंतित हैं.

Next Article

Exit mobile version