केंद्रों का निरीक्षण करने की मांग
हसनपुर. प्रखंड के अधिकांश आगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित जिला के पदाधिकारियांे द्वारा निरीक्षण नहीं किये जाने के कारण केंद्र में नामांकित छात्रों का शोषण हो रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता ब्रजेश यादव ने बताया कि इसकी शिकायत विभागीय मंत्री से मिलकर करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र का संचालन न तो […]
हसनपुर. प्रखंड के अधिकांश आगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित जिला के पदाधिकारियांे द्वारा निरीक्षण नहीं किये जाने के कारण केंद्र में नामांकित छात्रों का शोषण हो रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता ब्रजेश यादव ने बताया कि इसकी शिकायत विभागीय मंत्री से मिलकर करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र का संचालन न तो समय से हो पाता है और नहीं इसमें गुणवत्ता बरती जाती है और नहीं पारदर्शिता रखी जाती है. प्रखंड के विभागीय पदाधिकारी को छोड़ अन्य पदाधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है. बीस सूत्री सदस्य लालन गवास्कर ने बताया कि स्थानीय विभागीय पदाधिकारी के बराबर कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण केंद्रों का सफल संचालन नहीं होता है. उन्होंने इस मुद्दे को बीस सूत्री की होने वाली बैठक में उठाया जायेगा. राशि का हुआ वितरणप्रखंड के उमवि करसौली मे एचएम सरफुद्दीन नुरी ने वर्ग दो से आठ तक की छात्राओं के बीच छात्रवृति राशि वितरित की. उन्होंने बताया कि राशि कम आने के कारण पदाधिकारी के आदेशानुसार छात्राओं के बीच राशि वितरण शिक्षा समिति की देखरेख में किया गया. मौके पर सचिव किरण कुमारी, अध्यक्ष रामसागर पासवान, धीजेंद्र पोद्दार, इबरान हुसैन, नाथो पासवान, बालेन्दु कुमार, अमोद पासवान, स्वाति प्रिया, स्मिता कुमारी आदि मौजूद थे.