आरएनएआर कॉलेज की छात्राएं ले रही मशरूम का प्रशिक्षण

पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मशरुम विभाग में आरएनएआर कॉलेज के 29 छात्रों ने मशरुम के उत्पादन एवं विपनण का प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसकी अध्यक्षता करते हुए आधार विज्ञान के डीन डॉ वीके चौधरी ने कहा कि मशरुम ही एक ऐसा खाद पदार्थ है जिसके उत्पादन में कम लागत से अधिक आय संभव हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मशरुम विभाग में आरएनएआर कॉलेज के 29 छात्रों ने मशरुम के उत्पादन एवं विपनण का प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसकी अध्यक्षता करते हुए आधार विज्ञान के डीन डॉ वीके चौधरी ने कहा कि मशरुम ही एक ऐसा खाद पदार्थ है जिसके उत्पादन में कम लागत से अधिक आय संभव हो पाता है. क्योंकि इसके उत्पादन के लिए भूमि की आवश्यकता बिल्कुल ही नगण्य है. खासतौर पर बटन मशरुम के उत्पादन के लिए लंबी अवधि की खाद बनावें. बता दें कि प्रशिक्षण में आरएनएआर कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी, बोटनी व रसायन विज्ञान के छात्रों ने हिस्सा लिया. सत्र का संचालन मशरुम वैज्ञानिक डॉ दयाराम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आगत अतिथि रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ भोला चौरसिया ने किया. मौके पर डॉ वीके शाही, डॉ एमएन झा, डॉ ओपी शर्मा, एके मिश्रा, डॉ वीके चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version