शंकर चौक की दो दुकानों से हजारों की चोरी
उजियारपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 28 शंकर चौक स्थित कम्पोजिट शराब दुकान 100 व राज ड्रेसेस का शटर तोड़कर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने शराब दुकान के गल्ला में रखे नगदी व शराब सहित राज ड्रेसेस से जैकेट चुरा ले गये. शराब व्यवसायी लक्ष्मण राय ने बताया कि बुधवार की रात बंद कर सेल्समैन […]
उजियारपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 28 शंकर चौक स्थित कम्पोजिट शराब दुकान 100 व राज ड्रेसेस का शटर तोड़कर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने शराब दुकान के गल्ला में रखे नगदी व शराब सहित राज ड्रेसेस से जैकेट चुरा ले गये. शराब व्यवसायी लक्ष्मण राय ने बताया कि बुधवार की रात बंद कर सेल्समैन अपने घर चले गये. गुरुवार को दुकान खोलने आये तो शटर का ताला टूटा पाया. साथ ही बगल में स्थित कपड़ा दुकान का शटर भी चोरों ने तोड़ दिया था. पीडि़तों ने तत्काल इसकी सूचना थाने को दिया. सूचना पर आये प्रभारी थानाध्यक्ष रामाशीष राय ने मौके पर घटना की जांच की. पीडि़तों के अनुसार शराब दुकान से 25000 नगद व 10 पेटी शराब एवं कपड़ा दुकान से एक दर्जन जैकेट की चोरी होना बताया गया है. कपड़ा दुकान अजय साह का बताया जाता है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब दुकान के सेल्समैन अजय कुमार राय के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. बता दें कि ठंड के मौसम में कोहरे के कारण चोरी की घटनाओं में हो रही वृद्धि से व्यवसायियों में दहशत है. इससे पूर्व भी सातनपुर बाजार में अज्ञात चोरों ने एक कपड़ा दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये के कपड़े की चोरी कर ली थी.