10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों से लटका है मोहनपुर के गढ़ी स्कूल में ताला

ग्रामीणों ने एचएम पर लगाये कई आरोपआरोपों की जांच करने पहुंचे बीडीओ व बीइओ अधिकारियों के सामने ही ग्रामीण करने लगे एचएम की पिटाईप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी मोहनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय गढ़ी में पिछले तीन दिनों से ताला जड़ा पड़ा है. स्कूल में पठन पाठन बंद है. अभिभावकों ने मध्याह्न भोजन का चावल बेचने, छात्रवृति […]

ग्रामीणों ने एचएम पर लगाये कई आरोपआरोपों की जांच करने पहुंचे बीडीओ व बीइओ अधिकारियों के सामने ही ग्रामीण करने लगे एचएम की पिटाईप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी मोहनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय गढ़ी में पिछले तीन दिनों से ताला जड़ा पड़ा है. स्कूल में पठन पाठन बंद है. अभिभावकों ने मध्याह्न भोजन का चावल बेचने, छात्रवृति का रुपये निकासी कर गबन करने, आठ माह से शिक्षा समिति का चुनाव नहीं कराने और पूर्व शिक्षक अविनाश कुमार के सेवामुक्त हो जाने के बाद भी उपस्थिति दर्ज करवाने आदि का आरोप एचएम पर लगाये हैं. उक्त आशय का ज्ञापन ग्रामीणों ने बीडीओ जियाउल हक को सौंपा है. ज्ञापन पर आलोक कुमार, धर्मनाथ राय, संतोष राय, मनोज राय, जगन्नाथ राय समेत दो दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर बीइओ इंद्रकांत सिंह ने बताया कि जब ग्रामीणों के आरोपों की जांच के लिए वे स्वयं बीडीओ के साथ स्कूल परिसर गये तो ग्रामीणों ने उनके समक्ष ही एचएम की पिटाई शुरू कर दी. इससे जांच कार्य पूरा नहीं हो सका. जब शिक्षक स्कूल जाते हैं तो ग्रामीणों द्वारा खदेड़कर भगा दिया जाता है. ऐसी स्थिति में उक्त स्कूल के शिक्षकों का योगदान बीआरसी में करा दिया गया है. इस आशय की सूचना उच्चाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें