गरीब रथ एक्सप्रेस में छापामारी
फोटो संख्या : 14ट्रेन में यात्रा करते कई बेटिकट यात्री धरायेजंक्शन का भी लिया जायजासमस्तीपुर. सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में गुरुवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जफर आजम ने छापामारी की. इस क्रम में कई बेटिकट यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते हुए पकड़ा गया. बोगियों के अंदर कई तरह गबडि़यों […]
फोटो संख्या : 14ट्रेन में यात्रा करते कई बेटिकट यात्री धरायेजंक्शन का भी लिया जायजासमस्तीपुर. सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में गुरुवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जफर आजम ने छापामारी की. इस क्रम में कई बेटिकट यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते हुए पकड़ा गया. बोगियों के अंदर कई तरह गबडि़यों को देख कर उन्हें टीटीइ की कड़ी क्लास ली. जानकारी के अनुसार स्थानीय जंकशन पर पहुंचते ही गरीब रथ में सीनियर डीसीएम ने खुद जांच की कमान संभाल ली. इस दौरान एक बोगी में यात्रियों की बूट पॉलिस कर रहे युवक को पकड़ते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा. वहीं विभिन्न बोगियों में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी गहन जांच पड़ताल की. बोगी के अंदर गंदगी देख कर सफाई कर्मी को कड़ी फटकार लगायी. इस दौरान जंकशन से गुजरने वाली मेल व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच अभियान चलाया गया. इसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले दबोचे गये 181 लोगों से 78780 रुपये जुर्माने के रुप में वसूल किये गये. बिना बुक के 18 मामलों में 9 सौ रुपये जुर्माने वसूल किये गये. वहीं जंकशन परिसर पर भी स्थिति का जायजा लेते हुए पदाधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी सजगता से ड्यूटी करने का निर्देश दिया. संपर्क करने पर सीनियर डीसीएम श्री आजम ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक अरुण मलिक के निर्देश पर यह अभियान पूरे मंडल में चलाया जा रहा है. इसमें खास तौर से यात्री सुविधाओं पर नजर डाला जा रहा है.