जन कल्याण की भावना में निहित है विकास
फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. खुद के लिए हर कोई जीता है. दूसरों के लिए जीवन जीना ही महानता है. यदि समाज व राष्ट्र के कल्याण की भावना हमारे मन में है तो हमारे पारिवारिक विकास खुद व खुद हो जायेंगे. यह बातें जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने कही. वे […]
फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. खुद के लिए हर कोई जीता है. दूसरों के लिए जीवन जीना ही महानता है. यदि समाज व राष्ट्र के कल्याण की भावना हमारे मन में है तो हमारे पारिवारिक विकास खुद व खुद हो जायेंगे. यह बातें जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने कही. वे शुक्रवार को दुधपुरा में आयोजित कंबल वितरण समारोह का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित समारोह में करीब ढाई सौ लोग इससे लाभान्वित हुए. समारोह को संबोधित करते हुए मो. सरफराज ने कहा कि बिहार के बेगूसराय व मुजफ्फरपुर में लगातार इस तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. मुसलिम एड लंदन के सौजन्य से दो हजार लोगों में कंबल बांटने का लक्ष्य हैं. मौके पर अखंड एकता के निदेशक राजीव गौतम, अमित कुमार वर्मा, नीरज कुमार चौधरी, मो. शहनवाज, सुरेंद्र कुमार, रंजू कुमारी, मो. सुहैल, सुष्मिता कुमारी, गुलशन कुमार आदि थे. आगत अतिथियों का स्वागत संस्था के सलाहकार समिति के सदस्य सह पूर्व प्रधानाध्यापिका वीणा कुमारी ने किया.