आपसी विवाद में बिजली सप्लाइ बाधित

सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के बिष्णुपुर डीहा गांव में सरकारी प्रावधान से बीपीएल परिवार के बीच लगाये गये बिजली एक सप्ताह से नहीं जल रही है़ इससे गरीब लोगों के घर अंधेरा कायम हो चुका है़ बताया गया है कि दो गुटों के बीच आपस में हुई झड़प के कारण पूरे गांव की रोशनी चली गयी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 5:01 PM

सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के बिष्णुपुर डीहा गांव में सरकारी प्रावधान से बीपीएल परिवार के बीच लगाये गये बिजली एक सप्ताह से नहीं जल रही है़ इससे गरीब लोगों के घर अंधेरा कायम हो चुका है़ बताया गया है कि दो गुटों के बीच आपस में हुई झड़प के कारण पूरे गांव की रोशनी चली गयी़ इस संबंध में लोगों ने सरपंच अजीत कुमार सिंह से शिकायत की है़ जानकारी के अनुसार बिष्णुपुर डिहा गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर के एक फेज से विद्युत की सप्लाइ नहीं हो पा रही है. इससे उस फेज में लाइन की सप्लाइ बंद हो गयी़ दूसरे फेज की ट्रांसफॉर्मर सही था. इसमें रोशनी जल रही थी़ एक फेज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए दूसरे फेज के तार को ट्रांसफॉर्मर से हटा कर रोशनी को अंधेरा में बदल दिया है जिससे यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version