वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को पेंटावाइलेंट टीका के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक डॉ रामविलास महतो व डॉ अरूण कुमार का बताना था कि यह टीका 6 माह से एक वर्ष के बच्चे के लिए हैं. अब बच्चे को 9 सूई के स्थान पर मात्र 3 सूई पड़ेगी. इस एक टीका में डिपथेरिया, हीब, पर्टूसीस, टेटनस व हेपेटाइटिस बी की बीमारी की रोकथाम में मदद मिलेगी. मौके पर डब्ल्यू एचओ मॉनीटर घनश्याम मिश्र, रामपुरविशुन व कुसैया के एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं. ज्ञात हो कि पूर्व में विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को नौ टीके लगाये जाते थे. अब तीन टीके से ही इन रोगों से बचाव मिल सकेगा.
पेंटावाइलेंट टीका को ले दिया गया प्रशिक्षण
वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को पेंटावाइलेंट टीका के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक डॉ रामविलास महतो व डॉ अरूण कुमार का बताना था कि यह टीका 6 माह से एक वर्ष के बच्चे के लिए हैं. अब बच्चे को 9 सूई के स्थान पर मात्र […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है