आपूर्ति मंत्री से होगी विक्रेताओं की शिकायत : पूर्व विधायक

हसनपुर. प्रखंड मे जनवितरण दुकानदारों की मनमानी की शिकायत आपूर्ति मंत्री से मिलकर पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम करेंगे. उन्होंने इसकी जानकरी देते हुए बताया कि कई जनवितरण दुकानदार बीपीएल परिवारों से अधिक पैसे लेकर कम अनाज देते हैं. जिसकी शिकायत लाभुक द्वारा उनको की गयी है. उन्होंने बताया कि इसकी नियमित जांच स्थानीय पदाधिकारियांे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:01 PM

हसनपुर. प्रखंड मे जनवितरण दुकानदारों की मनमानी की शिकायत आपूर्ति मंत्री से मिलकर पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम करेंगे. उन्होंने इसकी जानकरी देते हुए बताया कि कई जनवितरण दुकानदार बीपीएल परिवारों से अधिक पैसे लेकर कम अनाज देते हैं. जिसकी शिकायत लाभुक द्वारा उनको की गयी है. उन्होंने बताया कि इसकी नियमित जांच स्थानीय पदाधिकारियांे के द्वारा नहीं किये जाने को लेकर दुकानदार बेवजह गरीब परिवार के लाभुकों को परेशान करते हैं. यह गलत है. उन्होंने बताया कि विभागीय मंत्री से इसकी शिकायत करने के बाद भी वितरण कार्य में सुधार नहीं किया गया तो प्रशासन के खिलाफ धरना दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जब जब वह क्षेत्र के भ्रमण में निकलते हैं तो क्षेत्र के हर गांव में जनता द्वारा बताया जाता है कि कोई भी कार्य कराने के लिए प्रशासन व कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. पूर्व विधायक श्री पुष्पम ने बताया कि जल्द ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्रमबद्घ तरीके से प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया जायेगा. ताकि गरीबों की आवाज बुलंद हो सके.

Next Article

Exit mobile version