दहेज हत्यारोपित समेत सात गिरफ्तार
दलसिंहसराय. दहेज प्रताड़ना व हत्या से जुड़े दलसिंहसराय थाना कांड सं़ 421/14 के आरोपित सिरजु पासवान को पुलिस ने पांड़ गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले में पहले धारा 341, 323 व 498 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ थी. बाद में एसपी के निर्देश पर धारा 302 भी आरोपित के विरुद्ध […]
दलसिंहसराय. दहेज प्रताड़ना व हत्या से जुड़े दलसिंहसराय थाना कांड सं़ 421/14 के आरोपित सिरजु पासवान को पुलिस ने पांड़ गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले में पहले धारा 341, 323 व 498 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ थी. बाद में एसपी के निर्देश पर धारा 302 भी आरोपित के विरुद्ध लगााया गया था. दूसरी तरफ, मघैपुर गांव से पुलिस ने वारंटी सुखदेव सदा व शंकर सदा को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अनिमेश कुमार ने कहा कि तीनों को न्यायालय में उपस्थित कराने के बाद मिले निर्देश के तहत जेल भेजा गया है. वारिसनगर : थाना क्षेत्र के शादीपुर बथनाहा गांव से थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने तीन वारंटी लक्ष्मी राय, दयाली राय व रंजीत राय को गिरफ्तार किया. ताजपुर : थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने थाना क्षेत्र के चकपहाड़ गांव से कुर्की जब्ती के फरार वारंटी धर्मेंद्र कुमार राय को गिरफ्तार किया. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था.