वेबसाइट पर डाली जायेगी किसानों की सूची
फोटो संख्या : 14 व 15गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार होंगे क्रय केंद्र प्रभारी व कार्यपालक सहायकखाद खरीद को ले डीएम ने की बैठक प्रतिनिधि, समस्तीपुरधान अधिप्राप्ति में किसी तरह की गड़बड़ी होगी तो इसकी गाज सीधे क्र य केंद्र प्रभारी व कार्यपालक सहायक पर गिरेगी. ससमय किसानों का भुगतान हो इसके लिए तीन दिन का […]
फोटो संख्या : 14 व 15गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार होंगे क्रय केंद्र प्रभारी व कार्यपालक सहायकखाद खरीद को ले डीएम ने की बैठक प्रतिनिधि, समस्तीपुरधान अधिप्राप्ति में किसी तरह की गड़बड़ी होगी तो इसकी गाज सीधे क्र य केंद्र प्रभारी व कार्यपालक सहायक पर गिरेगी. ससमय किसानों का भुगतान हो इसके लिए तीन दिन का समय निर्धारित की गयी है. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु ने की. उन्होंने पैक्सों, व्यापार मंडल व राज्य खाद निगम के क्रय केंद्रों पर अविलंब शुरू करने को कहा. इसके साथ ही किसानों को किसी तरह से धान बेचने में दिक्कत नहीं हो इसके लिए समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि किसानों को सीधे एनइएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से खाते में धान की राशि का भुगतान होगा. इसके साथ ही पैक्सवार किसानों की सूची जिले की वेबसाइट पर डालने का निर्देश डीएम ने दिया. सभी किसानों के खाता संख्या का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. किसानों की सूची पर टास्क फोर्स की अंतिम निर्णय होगी. धान के भंडारण के लिए राज्य खाद निगम को उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. मौके पर राज्य खाद्य निगम प्रबंधक देवचंद्र मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रामउदगार चौधरी, उपाध्यक्ष राम कलेवर सिंह आदि मौजूद थे.