कुल्हा का किया गया सफल प्रत्यारोपण

समस्तीपुर. शहर के मोहनपुर रोड स्थित हड्डी अस्पताल में ऑस्ट्रियो अर्थराइटिस से पीडि़त एक पच्चीस वर्षीय युवक के बांये पैर के कुल्हा का सफल प्रत्यारोपण किया गया. ऑपरेशन के बाद अब मरीज चलने में काफी सहूलियत महसूस कर रही है. हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ एमके अजय के द्वारा कुल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:01 PM

समस्तीपुर. शहर के मोहनपुर रोड स्थित हड्डी अस्पताल में ऑस्ट्रियो अर्थराइटिस से पीडि़त एक पच्चीस वर्षीय युवक के बांये पैर के कुल्हा का सफल प्रत्यारोपण किया गया. ऑपरेशन के बाद अब मरीज चलने में काफी सहूलियत महसूस कर रही है. हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ एमके अजय के द्वारा कुल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया. मुसरीघरारी थाना के हरपुर एलौथ निवासी चंदन कुमार चौधरी ने बताया कि लगभग चार वर्षो से वह तकलीफ में था. जिसके कारण वे ठीक से चल फिर भी नहीं पा रहे थे. मरीज ने बताया कि ऑपरेशन के बाद अब उसने चलना शुरु कर दिये हैं. इसमें फिलहाल काफी सुधार है. डॉ एमके अजय ने बताया कि पिछले को मरीज के बांये पैर के कुल्हे का प्रत्यारोपन सर्जरी के माध्यम से किया गया. ऑस्ट्रियो अर्थराइटिस रोग होने के कारण मरीज का बाया कुल्हा खराब हो गया था. ऑपरेशन के बाद लोहे का कुल्हा लगाया गया है. सर्जरी के बारह दिन बाद मरीज को चलाया गया है. मरीज अब ठीक है, लेकिन अभी अस्पताल में ही रखा गया है. डॉ ने बताया कि कुल्हा प्रत्यारोपन की सुविधा बड़े बड़े शहर के अस्पतालों में ही है. लेकिन अब समस्तीपुर में होने से मरीजों को सुविधा मिल रही है. विदित हो कि इससे पूर्व भी उक्त अस्पताल में रीढ़ के हड्डी का जटिल ऑपरेशन भी किया जा चुका है.