लिंग अनुपात में वृद्धि जरूरी : अहमद

फोटो संख्या : 19 व 20भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी ने की समीक्षाप्रतिनिधि, समस्तीपुरविशेष मतदाता पुनरीक्षण से जुड़े कार्यों की समीक्षा तकनीकी रूप से की गयी. भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी दिलशाद अहमद ने इआरओ, सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मतदाता सूची में लिंगानुपात वृद्धि पर बल देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:01 PM

फोटो संख्या : 19 व 20भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी ने की समीक्षाप्रतिनिधि, समस्तीपुरविशेष मतदाता पुनरीक्षण से जुड़े कार्यों की समीक्षा तकनीकी रूप से की गयी. भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी दिलशाद अहमद ने इआरओ, सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मतदाता सूची में लिंगानुपात वृद्धि पर बल देते हुए कहा कि मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करना अति आवश्यक है. जिले में हुए चुनाव में वोटिंग प्रतिशत अच्छी रही है. ऑन लाइन मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी है. लेकिन, जागरूकता के अभाव में कुछ विशेष वर्ग इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं. उन्हें चिह्नित करते हुए उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें. इस क्रम में उन्होंने आवेदनों के निष्पादन से संबंधित कई बातें बतायी. ताकि मतदाता सूची में शुद्ध शुद्ध नाम अंकित किया जा सके. उन्होंने बीएलओ को विशेष जागरुकता अभियान समयझ्रसमय पर चलाने का निर्देश दिया. ताकि 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके युवा वर्ग मतदाता सूची में नाम जुड़वा सके. मौके पर डीडीसी आरके शर्मा, डीआरडीए निदेशक कृत्यानंद सिंह, इओ शशि भूषण प्रसाद, अपर निर्वाची पदाधिकारी मो. सुहैल सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दो दो बीएलओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version