सब जूनियर स्पोर्ट्स तरंग के आयोजन से छात्र-छात्राओं में उत्साह

रोसड़ा. संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स तरंग कार्यक्रम के अंतर्गत मय विद्यालय ढ़रहा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया़ समन्वयक अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक भोला यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ संचालन दिनेश शर्मा एवं विक्रम कुमार ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:01 PM

रोसड़ा. संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स तरंग कार्यक्रम के अंतर्गत मय विद्यालय ढ़रहा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया़ समन्वयक अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक भोला यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ संचालन दिनेश शर्मा एवं विक्रम कुमार ने संयुक्त रूप से किया़ समापण भाषण प्रा़ शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष मणिकांत गिरि ने किया.